Sunday, May 24, 2015

// // Leave a Comment

Poem | मां बाप की इज्जत को बचाया होगा उसने बेटी होने का फर्ज निभाया होगा !

This Poem is Really Heart Touching...!

प्रेमिका की शादी कहीं और हो जाती है तब प्रेमी कहता है...
.
आज दुल्हन के लाल जोङे में उसकी सहेलियों ने सजाया होगा
.
मेरी जान के गोरे हाथों पर सखियों ने मेहंदी को लगाया होगा
.
बहुत गहरा चढेगा मेहंदी का रंगा उस मेहंदी में उसने मेरा नाम छुपाया होगा
.
रह रहकर रो पङेगी जब भी उसे मेरा ख्याल आया होगा
.
खुद को देखेगी जब आइने में तो अक्श उसको मेरा भी नजर आया होगा
.
लग रही होगी एक सुंदर सी बाला चांद भी उसे देखकर शर्माया होगा
.
आज मेरी जान ने अपने मां बाप की इज्जत को बचाया होगा उसने बेटी होने का फर्ज निभाया होगा
.
मजबूर होगी वो बहुत ज्यादा सोचता हुं कैसै खुद को समझाया होगा
.
अपने हाथों से उसने हमारे प्रेम खतों को जलाया होगा
.
खुद को मजबूर बनाकर उसने दिल से मेरी यादों को मिटाया होगा
.
भूखी होगी वो मैं जानता हुं पगली ने कुछ ना मेरे बगैर खाया होगा
.
कैसे संभाला होगा खुद को जब फैरों के लिए उसे बुलाया होगा
.
कांपता होगा जिस्म उसका जब पंडित ने हाथ उसका किसी और के हाथ में पकङाया होगा
.
रो रोकर बुरा हाल हो जाएगा उसका जब वक्त विदाई का आया होगा
.
रो पङेगी आत्मा भी दिल भी चीखा चिल्लाया होगा
.
आज उसने अपने मां बाप की इज्जत के लिए उसने अपनी खुशियों का गला दबाया होगा..

0 comments:

Post a Comment

loading...